उभरते हुए क्रिकेट खिलाड़ी पारस छिकारा से परिवार को बड़ी उम्मीदें - Cricket Player Paras Chhikara, Rohini, Sports News

नई दिल्ली/ गणेश यादव: पुरानी कहावत है कि अगर लगन हो तो क्या कुछ नहीं किया जा सकता है और इस उक्ति को शत-प्रतिशत सही साबित कर दिखाया है उभरते हुए एक युवा क्रिकेटर ने! अंडर 14 टीम डीडीसीए (DDCA) के उभरते क्रिकेट प्लेयर हैं पारस छिकारा, जिनके पिता मुकेश छिकारा जी हैं. यह सेक्टर 15 रोहिणी के निवासी हैं, तो इनका स्कूल तितिक्षा पब्लिक स्कूल सेक्टर 11 रोहिणी में स्थित है. बताते चलें कि तितिक्षा मॉडल स्कूल का यह एकमात्र प्लेयर है, जो अंडर - 14 में खेल रहा है. प्रतिभाशाली खिलाडी पारस 10वीं क्लास के छात्र रहे हैं, जिनकी रुचि बचपन से क्रिकेट में रही है. संयुक्त परिवार के इस लाडले के ताऊ राकेश छिकारा, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ हैं, जिनका भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद इस प्रतिभावान खिलाड़ी के साथ लगातार बना हुआ है. पारस छिकारा का सपना भविष्य में इंडियन टीम में क्रिकेट खेलने का है, जिसके लिए वह कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहा है. गौरतलब है कि ओपनर बैट्समैन के तौर पर वह कई अच्छी पारी खेल चुके हैं. पारस छिकारा क्रिकेट खिलाड़ी नरेश जैन की देखरेख में क्रिकेट खेलते हैं, जो इनके प्रशिक्षक भी हैं. विद्या जैन एकेडमी से खेलने वाला यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करे, इसकी उम्मीद हर एक को है और अपेक्षाओं के इस बोझ को यह खिलाड़ी बखूबी समझ भी रहा है. उम्मीद की जानी चाहिए कि इस खिलाड़ी की मेहनत रंग लाएगी और मजबूत इंडियन टीम में यह खिलाड़ी चार चाँद की तरह अपनी चमक बिखेरेगा. 





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment