हॉकी: फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी जंग-India-will-face-paksiatn-in-asian-hockey-championship

hockyएशियाई हॉकी के दो चिर प्रतिद्वंद्वी महारथियों भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को अपने सेमीफाइनल मुकाबले शूटआउट में जीतकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। अब रविवार को उनके बीच चैंपियन बनने की जंग होगी।
भारतीय हॉकी टीम ने मनाई जीत की दिवाली, फाइनल में भारत
भारत ने पहले सेमीफाइनल में शानदार वापसी करते हुए निर्धारित समय में कोरिया को पहले 2-2 से ड्रा पर रोका और फिर शूट-आउट पर 5-4 से रोमांचक जीतकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारत तीसरी बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है। भारत ने निर्धारित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में अपने पांचों प्रयासों को भुनाया जबकि कोरियाई टीम चार प्रयास ही भुना पाई।
मैन ऑफ द मैच और सीरीज बने अमित मिश्रा
एशियाई खेलों के चैंपियन भारत का फाइनल में गत चैंपियन पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को निर्धारित समय में मुकाबला 1-1 से बराबर रहने के बाद शूटआउट में 3-2 से हराया।
हीना सिद्धू ने हिजाब का किया विरोध, एशियन चैंपियनशिप से लिया नाम वापस
मलेशिया ने शूटआउट में पहले दो प्रयास भुना लिए लेकिन अगले तीन प्रयास गंवा दिये। पाकिस्तान ने चार में से तीन प्रयास भुनाते हुए जीत हासिल कर ली।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment