बंद होगा ‘वाइन’, ट्विटर ने किया बड़ा ऐलान - Twitter ventures in loss

नई दिल्ली. खबर आ रही है कि ट्विटर बिकने को तैयार है लेकिन उसे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. कंपनी लगातार घाटे में है और धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट्स को बंद करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में कंपनी ने भारत से दर्जनों कर्मचारियों को निकाला था. वहीं खबर आ रही है कि मोबाइल ऐप Vine भी अगले महीने बंद हो जाएगा. सोशल साइट कंपनी ने ऐलान किया है कि वो वीडियो शेयरिंग मोबाइल ऐप Vine को बंद कर देगी. यह काफी पॉपुलर ऐप और इस खबर से कई लोग निराश होंगे. जाहिर है कंपनी ऐसे फैसले इसलिए ही ले रही है, क्योंकि ट्विटर को अपना भविष्य अधर में नजर आ रहा है. ट्विटर और वाइन द्वारा साझा पब्लिश किए गए एक बयान के मुताबिक मोबाइल से Vine ऐप के खात्मे के बाद भी इसकी वेबसाइट चालती रहेगी. हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए, क्योंकि यूजर्स यहां से कोई भी वीडियो डाउनलोड करके सेव कर सकें. ट्विटर के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि अगले महीने यह ऐप बंद हो जाएगा, हालांकि उसने इसकी डेट नहीं बताई है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 2013 में वाइन की शुरूआत की थी जिसमें छह सेकंड्स से छोटे वीडियो शेयर किए जाते हैं. धीरे धीरे यह काफी पॉपुलर भी हुआ और इसके बाद कंपनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप Periscope लॉन्च किया था. अब बड़ा सवाल यह है कि क्या कंपनी Periscope को भी बंद कर देगी?

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment