रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया; मैच में छा गए युवराज-धोनी, दोनों ने लगाई सेन्चुरी - Dhoni, Yuvraj

कटक. युवराज सिंह और एमएस धोनी की शानदार इनिंग के बाद भारत ने इंग्लैंड से वनडे सीरीज का दूसरा मैच 15 रन से जीत लिया। मैच में भारत ने 50 ओवरों में 6 विकेट पर 381 रन बनाए थे। जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड 50 ओवरों में 8 विकेट 366 पर रन ही बना पाई। इंग्लैंड के लिए कप्तान इयान मोर्गन ने सेन्चुरी और तीन अन्य बैट्समैन ने फिफ्टी लगाते हुए मैच को बेहद रोमांचक बना दिया। इस मैच में जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की ये सीरीज भी जीत ली है। हालांकि एक मैच होना बाकी है।
  • - मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 381/6 रन बनाए।
  • - टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी और 3 विकेट केवल 25 रन पर गिर गए थे।
  • - इसके बाद युवराज और धोनी ने चौथे विकेट के लिए 256 रन बनाते हुए टीम को संभाल लिया।
  • - मैच में युवराज (150) और धोनी (134) ने शानदार सेन्चुरी लगाई। इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 4 और प्लंकेट ने दो विकेट लिए।
  • - जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 रन पर ही उसका पहला विकेट गिर गया।
  • - इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट गिरते रहे। हालांकि कुछ बैट्समैन रन भी बनाते रहे।
  • - जेसन रॉय (82), जो रूट (54) और मोईन अली (55) ने जरूरत के समय फिफ्टी लगाई।
  • - वहीं कप्तान इयान मोर्गन ने तो सेन्चुरी बना दी। हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।
  • - भारत के लिए अश्विन ने 3, बुमराह ने 2 और भुवनेश्वर-जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।
  • - युवराज सिंह को उनकी शानदार बैटिंग के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment