ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की लागत कम करने की तैयारी में आरबीआईः सूत्र- Rbi Trying To Cut Cost Of Online Transaction

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक प्लान के तहत काम कर रहा है। केंद्रीय बैंक की योजना है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन्स की लागत को कम किया जाए। संसदीय कमिटी के 2 सदस्यों ने केंद्रीय बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी। 9 नवंबर से नोटबंदी के बाद से सरकार लगातार कैशलेस ट्रांजैक्शन के प्रमोशन में जुटी है।

पब्लिक अकाउंट्स कमिटी के एक सदस्य ने पटेल का हवाला देते हुए कहा, 'हम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कॉस्ट को कम करने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं। हम इस प्रक्रिया से जुड़े सभी पक्षों से इस संबंध में बातचीत कर रहे हैं।'रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल नोटबंदी के संबंध में कई बड़े सवालों का जवाब देने के लिए पैनल से बातचीत करने पहुंचे थे। उन्होंने पैनल को बताया कि देश में कैश की किल्लत को भी जल्द ही दूर किया जा सकेगा।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment