हर मोर्चे पर विफल रही है दिल्ली सरकार -अजय माकन - News Of Loktantra Ki Buniyad

आज दिनांक 8 फरवरी को भलस्वा वार्ड में नवनिर्मित बारातघर का उद्घाटन किया गया । साथ ही प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी शिलान्यास किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं उद्घाटनकर्ता के रूप में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन थे । विशेष अतिथि के रूप में सिविल लाईन ज़ोन के चेयरमैन रामकिशन बंसीवाल एवं बादली विधानसभा के विधायक देवेंदर यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद अजीत यादव ने किया । नवनिर्मित  बारातघर  कुल  1 करोड़ 88 लाख की लागत से दो मंजिला बनकर जनता को समर्पित किया गया । वही 1 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाला प्राथमिक शहरी स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया जो की एक वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय माकन ने अपने संबोधन में बताया कि जबसे दिल्ली में एक  अनुभवहीन लोगो की सरकार बनी है तबसे जनता को अपने मुलभुत सुविधाओं से दो-चार होना पर रहा है सरकार दिल्ली के विकास के बजाय अन्य राज्यो में अपना भविष्य तलाश रही है । दिल्ली की जनता अब खुद को ठगा हुआ महशुस कर रही है जिसका जबाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है और आने वाले निगम चुनाव में कांग्रेस को पुनः सत्ता में लायेगी । सिविल लाईन जोन के चेयरमैन ने निगम पार्षद की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए बताया कि काबिले तारीफ है अजीत यादव जी का प्रयास जिस समय निगम वित्तिय संकट से जूझ रही है ऐसे समय में इन्होंने राज्यसभा सांसद डॉ.कर्ण सिंह से कुछ फंड लेकर बारात घर बनवाकर जनता को समर्पित कर दिया । ये इनका जज्बा ही है जो जनता के कार्य के लिए दिन रात लगे रहते है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ पूर्व विधायक देवेंदर यादव ने बताया कि जबसे अजीत यादव जी निगम पार्षद बने है तबसे इनके दिमाग में एक बात हमेशा घूमती रहती है कि ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य करूँ और आज मै दावे के साथ कह सकता हूँ की निगम पार्षद अजीत यादव ने भलस्वा वार्ड में विकास की झड़ी लगा रखी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निगम पार्षद अजीत यादव ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया उन्होंने विशेष तौर पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन जी का धन्यवाद किया जिनके सहयोग से ये कार्य पूर्ण हुआ है मै दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद करता हूँ । उन्होंने छेत्र के सम्मानित सभी लोगो का धन्यवाद किया और कहा कि आज अगर भलस्वा वार्ड में विकास हुआ है तो सबसे बड़ा योगदान आप सभी  लोगो का है । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आपलोगो का स्नेह मुझे सदैव मिलता रहेगा । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग एवं आर. डब्लू.ए.उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment