16 साल बाद किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर आएंगे आमिर खान - After 16 years aamir khan attand award function

नई दिल्ली: आमिर खान को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया है. आमतौर पर किसी अवॉर्ड सेरेमनी में नजर न आने वाले आमिर खान ने 16 साल बाद किसी ऐसे समारोह में शिरकत की.

भारतरत्न लता मंगेशकर के परिवार द्वारा संचालित दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए इस साल आमिर खान को उनकी फिल्म 'दंगल' के लिए चुना गया है. आमिर खान को यह अवॉर्ड संघ प्रमुख मोहन भागवत के हाथों मिला. इससे पहले आमिर ऑस्कर सेरेमनी में नजर आए थे जब फि‍ल्म 'लगान' के लिए वह एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी में गए थे.


बॉलिवुड अभिनेता आमिर खान के अलावा क्रिकेटर कपिल देव और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला को भी 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इन दोनों सितारों को भी RSS चीफ ने अवॉर्ड दिया.


आमिर खान लंबे समय से अवॉर्ड फंक्शन का बायकॉट कर चुके हैं. यही वजह है कि उनकी कई ऐसी फिल्में जिनके लिए उनको अवॉर्ड मिलने चाहिए थे, वह उनके हक में नहीं आए. लेकिन इस बार आमिर ने लता मंगेशकर के लिए अपनी भीष्म प्रतिज्ञा तोड़ दी.




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment