शानदार वनडे खिलाड़ी धोनी ने टी-20 क्रिकेट के 10 साल में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया हैं: गांगुली - Good ODI player dhoni has only one 50 in 10 year of T-20

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में चैम्पियन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्होंने संदेह जताया कि वह अब भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अच्छे खिलाड़ी हैं. गांगुली ने कहा कि मुझे पक्का यकीन नहीं है कि धोनी अच्छे टी-20 खिलाड़ी हैं.


गांगुली ने कहा कि वह वनडे अंतरराष्ट्रीय का चैम्पियन खिलाड़ी है लेकिन टी-20 क्रिकेट में 10 साल में उसने सिर्फ एक अर्धशतक जड़ा है और यह सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड नहीं है. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में एक बार फिर धोनी के प्रभावहीन प्रदर्शन के बाद गांगुली ने यह टिप्पणी की. गांगुली ने हालांकि कहा कि धोनी शानदार वनडे खिलाड़ी है और चैपिंयंस ट्रॉफी के लिए उनकी अनदेखी नहीं हो सकती.

गांगुली ने कहा, 'मैं चैम्पियन्स ट्रॉफी के लिए धोनी को चुनूंगा लेकिन उसे रन बनाने होंगे.' ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि धोनी को बल्ले से रन बनाने होंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment