वार्ड नंबर 99 करमपुरा से बसपा प्रत्याशी रूही ने की पदयात्रा- Local News

दिल्ली नगर निगम चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है । सभी राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी वायदे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं । इसी कड़ी में वार्ड नंबर 99 करमपुरा से बसपा प्रत्याशी रूही भी अपने वायदे लेकर जनता के बीच घर-घर जा रही है । मीडिया से मुखातिब होते हुए रूही ने बताया कि कोई भी पार्टीयां जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं जिससे जनता में काफी नाराजगी है और इस बार चुनाव में जनता इन सभी को सबक सिखाएगी और हाथी के सामने वाला बटन दबाकर बसपा को विजयी बनायेगी।मै जब सुबह पदयात्रा के लिए निकलती हूं इस दरम्यान लोगों का भरपूर समर्थन हमें मिल रहा है । कर्मपुरा की जनता की आम समस्याएं सड़क,गली,नाली,साफ-सफाई है जिसको कोई भी निगम पार्षद अभी तक नहीं पूरा कर पाया है मुझे उम्मीद है कि जब मैं इनके महत्वपूर्ण मत से जीत कर आऊंगी तो अपने किए गए वादे को पूरा करूंगी । वहीं बसपा प्रत्याशी रूही के पति और इस वार्ड के प्रमुख समाजसेवी मोहम्मद गुलाब ने बताया कि जनता जागरूक हो चुकी है और आने वाली 23 अप्रैल को अपना फैसला बसपा के पक्ष में ही सुनाएगी।







Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment