विजय माल्या को लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड ने किया गिरफ्तार - Kingfisher owner vijay mallya arrested in london

नई दिल्ली: विजय माल्या को लंदन में अरेस्ट कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेशी के बाद स्कॉटलैंड पुलिस ने अरेस्ट किया है. बता दें कि विजय माल्या को भारत सरकार ने भगौड़ा घोषित कर रखा है. माल्या पर इंडियन बैंकों से 9 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेना का आरोप है. विजय माल्या को वेस्टमिंस्टर कोर्ट के आदेश के बाद गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद माल्या को कोर्ट में पेश किया जाएगा.


इससे पहले, ब्रिटेन की सरकार ने भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह को जिला जज को भेज दिया था. यह माल्या को भारत लाने और उन पर मुकदमा चलाने की दृष्टि से पहला कदम था. माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों को 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है.


माल्या पिछले साल दो मार्च को ब्रिटेन चले गए थे. जबकि इसके कुछ दिन बाद ही उच्चतम न्यायालय ने माल्या को अपने पासपोर्ट के साथ व्यक्तिगत रूप से 30 मार्च, 2016 को पेश होने को कहा था. भारत ने इस साल आठ फरवरी को औपचारिक तौर पर ब्रिटेन सरकार को भारत-ब्रिटेन प्रत्यर्पण संधि के तहत माल्या के प्रत्यर्पण का औपचारिक आग्रह किया था.




Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment