रासायनिक हमले की तैयारी कर रहा है सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद - syria’s assad preparing another chemical attack

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद संभवत: रासायनिक हमले की तैयारी कर रहा है जिसका परिणाम बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या हो सकता है. व्हाइट हाउस ने आज चेतावनी देते हुए कहा कि सीरिया प्रशासन इस पर आगे बढता है तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.


व्हाइट हाउस ने कहा कि असद प्रशासन की तैयारियां उसी तरह की हैं जैसी कि विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर पर रासायनिक हमले से पहले उसने की थी. उस हमले के जवाब में अमेरिका ने सीरिया के वायुसेना के अड्डे पर हमला किया था. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता सीन स्पाइसर ने एक वक्तव्य में कहा, अमेरिका को पता चला है कि असद प्रशासन संभवत: एक और रासायनिक हमले की तैयारी कर रहा है जिसका परिणाम निर्दोष बच्चों समेत बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या हो सकता है.

ये तैयारियां चार अप्रैल 2017 को किए गए रासायनिक हमले से पहले की गई तैयारी के समान हैं. असद को रूस का समर्थन हासिल है. असद ने उन आरोपों से साफ इनकार किया है जिनमें कहा गया है कि उनके बलों ने विद्रोहियों के कब्जे वाले खान शेखुन पर रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment