30 न्यूज चैनल 24 घंटे आपका हॉरोस्कोप दिखा सकते हैं लेकिन असम का हॉरर नहीं - mumbai heavy rain assam flood virender sehwag reprimanded media

नई दिल्ली: भारी बारिश के चलते देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दो लाख से ज्यादा लोग बारिश के चलते फंसे हुए है. सड़क, मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन, रेलगाड़ियां और एयर ट्रांसपोर्ट बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पिछले दो दिन से नेशनल मीडिया में मुंबई की बारिश सुर्खियों में हैं जबकि देश के कई हिस्से बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है जिसमें असम भी एक है.



इस दोहरे रवैये के चलते वीरेंद्र सहवाग ने मीडिया पर निशाना साधा है और उन्होंने असम में आई बाढ़ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. इनमे से एक तस्वीर में एक लड़की व्हाइट बोर्ड लेकर खड़ी है जिस पर लिखा है, 'मुंबई में बारिश, फुल मीडिया कवरेज. असम में हर साल बाढ़ आती है, सैकड़ों लोग मरते हैं लेकिन किसी को फर्क नहीं पड़ता.'


इस बोर्ड पर आगे लिखा है, 'और हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जहां कम से कम 30 न्यूज चैनल 24 घंटे ऑपरेट करते हैं. जो आपका हॉरोस्कोप दिखा सकते हैं लेकिन असम का हॉरर नहीं.' सुबह 9 बजे किए गए इस ट्वीट को अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट कर चुके हैं जबकि साढ़े सात हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment