शालीमार बाग में माँ दुर्गा के नौ रूप की शोभा यात्रा - Navratri Cultural Event

नई दिल्ली । आज दिनांक 26 सितंबर को आदर्श मिथिला समिति (पंजी.) शालीमार बाग के तत्वावधान में शालीमार बाग में माँ दुर्गा के नौ रूप की नौ दिन तक पूजा के लिए आज छ्ठे दिन शोभा यात्रा ( बेल-नोती ) किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया । अतिथि के रूप में शालीमार बाग विधानसभा की विधायक वंदना कुमारी ने भाग लिया । आदर्श मिथिला समिति के मुख्य पदाधिकारियों में संरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, अध्यक्ष संजय कुमार झा , संयोजक हेमकांत झा , महामंत्री महेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष रविंदर कांत झा, उपाध्यक्ष प्रकाश झा, सचिव बीरेंद्र झा, रंजन भारद्वाज, सदस्य राधेश्याम झा, महाकान्त झा, तरुण झा, रौशन सिंह, संजय मिश्रा, मनोज झा, प्रमोद राय, अरविंद मिश्रा, शिवचंद्र झा, गोविंद झा, बलराम चौधरी, एवं मीडिया प्रभारी गणेश यादव (संपादक लोकतंत्र की बुनियाद) प्रमुख रूप से उपस्थित हुये । अतिथियों ने आने वाले दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए आदर्श मिथिला समिति की सराहना की और कहा कि जिस प्रकार आदर्श मिथिला समिति ने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर समाज मे अच्छा संदेश दिया है इसके लिये संस्था के सभी पदाधिकारि बधाई के पात्र है । समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने आये हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए जानकारी दिया कि शालीमार बाग का दुर्गा पूजा पूरी दिल्ली में भव्य होगा जिसकी तैयारी समिति द्वारा पूरी लगन और मेहनत से की गई है और साथ ही मेला का भी प्रबंध किया गया है । समिति का प्रयास है कि शालीमार बाग का दुर्गा पूजा और मेला पूरी दिल्ली में प्रसिद्ध हो । इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य उपस्थित हुए । 





Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment