कार चोरी मामला: पार्किंग स्थल से 100 मीटर दूर खड़ी थी कार- Stolen Wagon R Within-2 Day

नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कार सचिवालय के पास से चोरी हुई और 2 दिन के भीतर मिल भी गई। लेकिन इस मुद्दे पर एलजी अनिल बैजल और सीएम केजरीवाल के बीच तल्ख खतों का आदान-प्रदान हुआ है। कार चोरी होने के बाद केजरीवाल ने एलजी को खत लिखकर दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया था। अब राजनिवास से सीएम को जवाबी खत लिखा गया है जिसमें कार पार्किंग के नियमों का पालन करने और सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने की बात कही गई है। राजनिवास से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए खत में कहा गया है, 'कार चोरी होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद उन्होंने (एलजी) ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से त्वरित कार्रवाई करने को कहा। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने स्टेटस रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उन्होंने कार की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया था। मौका-ए-वारदात और सीमाई इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा था।' एलजी ने अपने खत में लिखा है कि दिल्ली पुलिस ने 2 दिनों के भीतर चोरी हुई वैगन आर कार को बरामद कर लिया। खत में कार पार्किंग के नियमों के उल्लंघन की ओर ध्यान दिलाया गया है। खत में दिल्ली पुलिस की स्टेटस रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि कार पार्किंग स्थल से 100 मीटर दूर पार्क की गई थी और उसमें सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। खत में दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए लिखा गया है कि पुलिस टीमों के सामूहिक प्रयासों से 2 दिनों के भीतर कार बरामद हो गई।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment