एबी डिविलियर्स ने 104 गेंदों में 176 रन ठोककर उड़ाए बांग्लादेश के होश- Ab De Vllers

पार्ल: कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे में अपनी पहली पारी खेल रहे एबी डिविलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 176 रन की आतिशी पारी खेली. यह डिविलियर्स का अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी में 104 गेंदें खेली तथा 15 चौके और सात छक्के लगाए. जब लग रहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे में गैरी कर्स्टन के 1996 में बनाये गये 188 रन के सर्वोच्च स्कोर के रिकार्ड को तोड़कर दोहरा शतक बनाने में सफल रहेंगे तभी उन्होंने रूबेल हुसैन की यार्कर पर शब्बीर रहमान को कैच थमा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट पर 353 रन का पहाड़ सा लक्ष्य बांग्लादेश के सामने खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बांग्लादेश के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान हाशिम अमला (85) के साथ तीसरे विकेट के लिये 136 रन की साझेदारी की. पहले मैच में शुरुआती विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी निभाने वाले अमला और क्विंटन डिकाक (46) ने इस बार भी पहले विकेट के लिये 90 रन जोड़े. जेपी डुमिनी ने 30 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से रूबेल हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 62 रन देकर चार विकेट लिये. आलराउंडर शाकिब अल हसन ने 60 रन देकर दो विकेट हासिल किये. दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे चल रहा है. विलियर्स ने महज 68 गेंदों में शतक जड़ दिया. यह डिविलियर्स के वनडे करियर का 25वां शतक है. वह दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में छठवें नंबर पर आ गए हैं. वह श्रीलंका के कुमार संगकारा (25 शतक) के साथ संयुक्त रूप से छठवें नंबर पर हैं. हाशिम आमला (26 शतक), सनथ जयसूर्या (28 शतक), रिकी पोंटिंग (30 शतक), विराट कोहली (30 शतक) और सचिन तेंदुलकर (49 शतक) लगाकर उनसे आगे हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment