दिल्ली-एनसीआर में पटाखे बेचने पर बैन के बावजूद खूब फोड़े गए पटाखे, बढ़ा प्रदूषण - Cracker Ban but...

पटाखे बेचने पर सुप्रीम कोर्ट की पाबंदी के बाद भी दिवाली की रात दिल्ली-एनसीआर की हवा में जहर घुला। हालांकि राहत की बात यह रही कि बैन के कारण प्रदूषण का यह स्तर पिछली दिवाली की तुलना में कुछ कम रहा है। दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में लोग बिक्री पर बैन के बावजूद पटाखे जुटाने में लगे रहे। अधिकतर जगहों पर धूम-धड़ाका होता रहा, लेकिन यह पिछली बार से कुछ कम था।

पलूशन के स्तर को मापने वाले ऑनलाइन इंडिकेटर्स गुरुवार शाम 7 बजे ही एयर क्वॉलिटी के 'काफी खराब' होने के संकेत देने लगे थे। सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 319 था, जो 'काफी खराब' स्थिति है लेकिन पिछले साल दिवाली पर (30 अक्टूबर) हालात ज्यादा ही खराब थे। पिछले साल इंडेक्स 431 पर पहुंच गया था। CPCB ने भी कहा है कि लोगों में जागरूकता की वजह से दिवाली पर प्रदूषण पिछले साल की तुलना में घटा है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment