किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच की जिम्मेदारी ब्रैड हॉज को - ipl team kings xi punjab appoints aussie brad hodge as batting coach for three years

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ब्रैड हॉज  को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. हॉज इससे पहले, गुजरात लायंस के भी कोच रहे हैं. इस टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग हैं और हॉज अब वह वीरेंद्र सहवाग को ही रिपोर्ट करेंगे. संजय बांगर ने 2016 में टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सहवाग को मेंटॉर के रूप में 2017 सीजन में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी . सहवाग की मेंटॉरशिप में पंजाब का बीता हुआ आईपीएल सीजन कुछ  खास नहीं रहा था


हॉज आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं. वह पिछले दो साल से गुजरात लायंस के कोच थे. उनके कोच रहते टीम ने 2016 के क्वालिफायर दो में जगह बनाई थी, जहां यह टीम  सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी. पिछले साल गुजरात अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. हॉज अपने देश की बिग बैश लीग यानी बीबीएल में मेलबर्न रेनेगेडेस से एक खिलाड़ी के तौर खेलना जारी रखेंगे. पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया ने हॉज की नियुक्ति पर कहा, 'हमने ब्रैड हॉज के साथ तीन साल का करार किया है. वह हमारे मुख्य कोच होंगे. वीरू (सहवाग) भी निदेशक के रूप में जुड़े रहेंगे'. पंजाब की टीम आईपीएल में सिर्फ एक ही बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment