साउथ अफ्रीका दौरे के टी 20 मैचों की सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं विराट - t20is virat kohli needs 233 runs to surpass martin guptill

ऑकलैंड: मौजूदा साउथ अफ्रीका दौरे में वनडे के बाद टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. विराट ने वनडे सीरीज के अब तक 5 मैचों में 429 रन बनाए हैं और उनका औसत 143.00 का है.   

कोहली अगर इस सीरीज में 233 रन बना लेते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर पहुंच जाएंगे और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ देंगे, जो हमवतन ब्रेंडन मैक्कुलम का रिकॉर्ड तोड़ कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. ये वही गुप्टिल हैं, जिन्हें आईपीएल में कोई खरीदार नहीं मिला था.

गप्टिल टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गए. गप्टिल के 105 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया.

गप्टिल ने 49 गेंद में शतक पूरा किया, जो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज टी-20 शतक भी है. उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नौ छक्के और छह चौके के सहारे 105 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इस तरह टी-20 में अपने सर्वोच्च स्कोर की भी बराबरी की. न्यूजीलैंड की पारी में कुल 18 छक्के और 14 चौके लगे.

गप्टिल ने इस तरह अंतरराट्रीय टी-20 करियर में कुल 2,188 रन बना लिए हैं, जिससे मैक्कुलम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 2,140 रन थे. विराट कोहली टी-20 की इस सर्वकालिक सर्वाधिक स्कोर बनाने खिलाड़ियों की सूची में 1,956 रन से तीसरे स्थान पर हैं.

टी-20 इंटरनेशनल : सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. मार्टिन गप्टिल: 71 पारी, 2188 रन, औसत 34.18

2. ब्रेंडन मैक्कुलम : 70 पारी, 2140 रन, औसत 35.66

3. विराट कोहली : 51 पारी, 1956 रन, औसत 52.86


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment