टेनिस पेशेवर संघ के ताजातरीन वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है फेडरर - atp ranking roger federer still holds the top position

मेड्रिड: स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) द्वारा जारी ताजातरीन वर्ल्ड रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार है. फेडरर के 10,105 अंक हैं. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने पिछले सप्ताह रॉटरडैम ओपन का खिताब जीतने के बाद नडाल को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया. उन्होंने अक्टूबर 29, 2012 के बाद पहली शीर्ष स्थान पर कब्जा किया.



क्रोएशिया के मारिन सिलिक तीसरे, बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव चौथे और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवे पायदान पर काबिज हैं. दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें और अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोट्रो नौवें जबकि अमेरिका के जैक शॉक 10वें पायदान स्थान पर पहुंच गए हैं.

पहले और दूसरे स्थान के बीच अभी भी तीन सौ से ज्यादा अंकों का फासला है. और फॉर्म में फेडरर चल रहे हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वह अभी कुछ और हफ्ते टॉप पायदान पर बने रह सकते हैं. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment