दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत के बाद बढ़ गई हैं टीम इंडिया से उम्मीदें - virat kohli and company has given the hope of creating the history

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया से उम्मीदें बढ़ गई हैं. और ये उम्मीद बेवजह नहीं हैं क्योंकि विराट कोहली की टीम इंडिया पुरानी भारतीय टीमों से अलग है. इस टीम ने टेस्ट में लगातार 9 सीरीज जीतकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया है. दक्षिण अफ्रीका दौरे में टेस्ट सीरीज में शुरुआत में हार मिली लेकिन उसके बाद जिस तरह विराट कोही एंड कंपनी ने वापसी की, वो इस टीम को खास बनाता है. पहले 2 टेस्ट हारने के बाद भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की. और इस के बाद खेले 10 में से 8 मैच जीत कर प्रोटियाज जमीं पर इतिहास रच दिया.



बता दें कि साल 2015 में विराट की कप्तानी में श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया ने गॉल में पहला टेस्ट हारा और फिर ज़ोरदार वापसी करते हुए अगले दोनो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज़ 2-1 से जीती. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ़ राजकोट के पहले टेस्ट मैच में 310 रनों का पीछा करते हुए  टीम ने 71 रन पर 4 विकेट गंवा दिए,





विराट ने एक छोर पर जम कर मैच बचाया और उसके बाद लगातार 4 टेस्ट मैचों में जीतकर सीरीज 4-0 से जीती. साल 2017 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही मैच में पुणे के डस्टबोल पर टीम इंडिया को 333 रनों से बड़ी हार मिली दोनो पारियों में मिलाकर टीम 250 का स्कोर नहीं छू सकी. लेकिन हर तरफ़ से हो रही आलोचना के बाद विराट की आक्रामकता टीम ने भी दिखाई और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया




यही नहीं दक्षिण अफ़्रीका में भी हर पारी के दौरान स्थिति बदलती रही कोई मैच नीरस नहीं था, पारी दर पारी , सेशन दर सेशन पलड़ा एक टीम से दूसरी टीम की ओर जा रहा था. विराट की कप्तानी में टीम इंडिया लड़ती रही. कुछ कड़ियां जो पहले 2 मैचों में नहीं जुड़ सकीं, वो तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलावों के ज़रिए जुड़ी और नतीजा बदला. इसके बाद बाद फिर इस टीम को रोकना दक्षिण अफ़्रीकी टीम के बस में नजर नहीं आया.


बहरहाल अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी अगर इस टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें जगने लगी हैं, तो वो उम्मीद और वो भरोसा विराट की इस नई टीम इंडिया ने जीतकर हासिल किया है
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment