11 महीनों के भीतर 7.44 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर जमा - direct tax collect surged 19 percent during last 11 months

नई दिल्ली: पिछले साल अप्रैल से लेकर इस साल फरवरी, 2018 तक के 11 महीनों के भीतर सरकार ने 7.44 लाख करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष कर जमा किया है. यह एक साल पहले की इस अवध‍ि के बीच जमा किए गए टैक्स से 19.5 फीसदी ज्यादा है. वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 के टारगेट की बात करें, तो इसकी बदौलत सरकार ने इसका 74.3 फीसदी हासिल कर लिया है.

वित्त मंत्रालय ने यह आंकड़े जारी किए हैं. इसमें मंत्रालय ने बताया है कि इस अवध‍ि के दौरान ग्रॉस डायरेक्‍ट टैक्‍स (रिफंड एडजस्ट किए बिना) कलेक्‍शन 14.5 फीसदी बढ़ा और यह 8.83 लाख करोड़ रुपये रहा. इस अवध‍ि में सरकार ने टैक्स रिफंड में 1.39 लाख करोड़ रुपये दिए.

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 11 महीनो में कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन 19.7 फीसदी रहा है. वहीं पर्सनल इनकम टैक्‍स (पीआईटी) की बात करें, तो यह  18.6 फीसदी ज्यादा रहा है.

बता दें कि 2018-19 के बजट में सरकार ने डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का टारगेट बढ़ा दिया था. इस दौरान लक्ष्य बढ़ाकर सरकार ने 10.05 लाख करोड़ रुपये कर दिया था. इससे पहले यह 9.80 लाख करोड़ रुपये था.

बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेज (CBDT) ने अपने फील्ड ऑफ‍िसरों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वह  टैक्स कलेक्शन को बढ़ाने पर ध्यान दें. उन्हें आदेश दिया गया है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले जोन्स पर ज्यादा ध्यान दिया जाए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment