साइकिल यात्रा पर निकले हैं 31 पगड़ीधारी सिख, दिल्ली से अमृतसर तक 500 कि.मी. की पूरी करेंगे यात्रा

यूनाइटेड सिख परिवार बचाओ परियोजना के तहत 31 पगड़ीधारी साइकिल सवारों द्वारा दिल्ली से अमृतसर तक 500 किमी की साइकिल यात्रा पर निकले, अधिकारों के लिए अपनी यात्रा के दौरान उनका काफिला 17 मार्च को दोपहर 12 बजे श्री अमृतसर पहुंचेगा और श्री दरबार साहिब में मत्था टेकेगा। अंतत: यह यात्रा बाघा बॉर्डर पर समाप्त होगी। विदित हो कि मार्च, 2018 में पगड़ी के अधिकार को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में इंडियन साइकिलिंग एसोसिएशन, एआईआर के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें एसोसिएशन ने जगदीप सिंह को उनके साइकिलिंग इवेन्ट के दौरान पगड़ी पहनने की अनुमति नहीं दी थी। इसी तरह, वर्ष 2010 से यूनाइटेड सिख ने पंजाब में आत्महत्या कर चुके 172 किसानों की विधवाओं को पेंशन प्रदान करते हुए अपनी परिवार बचाओ परियोजना के तहत जीवन के अधिकार की रक्षा की है। यूनाइटेड सिख एक असम्बद्ध, गैर लाभ वाली, गैर सरकारी, मानवता को राहत एवं मानवीय विकास की वकालत करने वाली संस्था है, जिसका लक्ष्य जरूरतमंद, विशेषकर वंचित एवं अल्पसंख्यक समुदाय को पूरे विश्व में सशक्त बनाना है।








Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment