इराक में 39 भारतीयों कीहत्या पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त किया अमेरिका ने - us expresses condolences over killing of 39 indians in iraq

वाशिंगटन: अमेरिका ने इराक में 39 भारतीयों कीहत्या पर ‘गहरा शोक’ व्यक्त करते हुए कहा कि वह इन हत्याओं की निंदा करने में भारतीयों के साथ खड़ा है. मारे गए भारतीयों का इराक मेंआतंकवदी संगठन आईएसआईएस ने अपहरण कर लिया था. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को भारत के संसद में 39 भारतीयों के इराक में मारे जाने की जानकारी दी थी. उनका वर्ष 2014 में मोसुल में आईएसआईएस के आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.

भारतीय मजदूरों की मौत पर किए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम गहरा शोक व्यक्त करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवार के साथ हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम इन हत्याओं की निंदा करने में भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.’


इराक के उत्तरी शहर मोसुल को आईएसआईएस के कब्जे से मुक्त करा लिया गया है. भारतीय मजदूरों के शव मोसुल के उत्तरपश्चिम स्थित बदसु गांव में दफन मिले हैं. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment