अमेज़न को हुआ करीब 53.6 बिलियन डॉलर का नुकसान - amazon loses 53 billion in market value

वाशिंगटन: अमेज़न डॉट कॉम इंक के शेयर बुधवार को 7.4 प्रतिशत गिर गए. इससे कंपनी को करीब 53.6 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. यह नुकसान बाजार कीमत में हुआ. अमेज़न को यह नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि रिपोर्टों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात का इशारा दिया है कि वह अमेरिकी टेक्नोलॉजी और रिटेल ग्रुप पर नियंत्रण करेंगे.

ट्रंप ने हाल ही में अमेजन के टैक्स विभाग को बदलने की बात कही थी. यह बात एक्सिऑस वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कही गई थी. बता दें कि व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बाद में कहा कि उन्हें इस प्रकार की अमेजन को लेकर विशेष नीति की जानकारी नहीं है, हां यह जरूर है कि राष्ट्रपति कई नीतिगत फैसलों पर गौर कर रहे हैं.

 व्हाइट हाउस के इस प्रकार के बयान के बाद अमेजन के स्टॉक्स में हो रही गिरावट में कुछ कमी आई. इस मुद्दे पर अमेजिन से कोई रिएक्शन नहीं मिला है.


बता दें कि ट्रंप ने कंपनी पर टैक्स और नौकरियों को लेकर हमला किया था, यह अलग बात है कि उन्होंने कोई भी पुख्ता सबूत नहीं दिए थे. उल्लेखनीय है कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजॉस वाशिंगटन पोस्ट के मालिक हैं, जिसकी ट्रंप अकसर आलोचना करते रहे हैं.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment