सुषमा स्वराज के बाद अखिलेश यादव ने भी की नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा - akhilesh yadav targets bjp over naresh agrawals remark on jaya bachchan

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ भाजपा का दामन थामने वाले राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ज्वाइनिंग के तुरंत बाद एक बार फिर से अपने विवादित बयान को लेकर सबके निशाने पर आ गये हैं. सपा नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन को लेकर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर नरेश अग्रवाल चौतरफा घिर गये हैं और सुषमा स्वराज के बाद अखिलेश यादव ने भी इसकी कड़ी निंदा की है. बता दें कि राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कुछ मिनट के अंदर ही जया बच्चन को‘फिल्मों में नाचने वाली’’ बताकर हंगामा खड़ा कर दिया.


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा करते हुए ट्वीट किया कि ' श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.'


इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री और पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने भी आपत्ति जताई. उन्होंने ट्वीट किया, 'नरेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. उनका स्वागत है, लेकिन जया बच्चन जी के विषय में उनकी टिप्पणी अनुचित एवं अस्वीकार्य है.'



गौरतलब है कि दिल्ली के बीजेपी मुख्यालय में पार्टी में शामिल होने के दौरान अग्रवाल ने कहा, ‘फिल्मों में काम करने वाली से मुझे कमतर आंका गया. ऐसे व्यक्ति के लिए मुझे टिकट( राज्यसभा के लिए) नहीं दिया गया जो फिल्मों में नाचती है, फिल्मों में काम करती है. मैं इसे उचित नहीं मानता.’

हालांकि, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने अग्रवाल की इस विवादित टिप्पणी से तुरंत पार्टी को अलग किया और कहा कि उनकी पार्टी सभी क्षेत्रों के लोगों का सम्मान करती है और राजनीति में उनका स्वागत करती है. 
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment