डोकलाम इलाके में फिर निर्माण कार्य शुरू किया चीन ने: निर्मला सीतारमण - china building helipads other infrastructure in doklam area defence minister

नई दिल्ली: डोकलाम इलाके में चीन ने फिर निर्माण कार्य शुरू किया है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने डोकलाम में गतिरोध स्थल से दूर फिर से अपनी तैनाती की है और चीन ने वहां सेना के जवानों के लिए हेलीपैड और संतरी चौकियों का निर्माण किया है.



रक्षा मंत्री ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, '2017 में बने रहे गतिरोध के समाप्त होने के बाद दोनों पक्षों के जवानों ने खुद को गतिरोध स्थल में अपनी अपनी स्थितियों से दूर फिर से तैनात किया है. दोनों पक्षों की संख्या कम हो गई है.' उन्होंने कहा, 'सर्दियों में भी ये सैनिक बने रहें, इसके लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने संतरी चौकियों, खंदकों और हेलीपैड समेत कुछ बुनियादी ढांचों का निर्माण किया है.'





रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे ने पिछले सप्ताह कहा था कि चीन के साथ भारत की सीमा पर हालात संवेदनशील हैं और इसके गहराने की आशंका है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment