चेतावनी के बावजूद पुतिन को बधाई दी ट्रंप ने - donald trump gives congratulations to putin despite denial

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दोबारा राष्ट्रपति के लिए चुने जाने पर बधाई देने से बचने के लिए ब्रीफिंग सामग्री में चेतावनी दी गई थी.

वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चेतावनी के बावजूद उन्होंने पुतिन को बधाई दी.

अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि ट्रंप की ब्रीफिंग सामग्री में उनके सहयोगी ने एक खंड शामिल किया था जिसमें लिखा था, ‘‘ डू नाट कांग्रेच्यूलेट’’ (बधाई नहीं दें). इसकी खबर सबसे पहले द वाशिंगटन पोस्ट ने दी थी.


आम तौर पर मौखिक भाषण देने को तरजीह देने वाले ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा टीम की तरफ से तैयार किए गए भाषण को पढ़ा था अथवा नहीं, यह अब तक स्पष्ट नहीं है.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment