रूस में चौथी बार व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति बनना तय - russian presidential election results vladimir putin victory

मास्को: रूस में चौथी बार व्लादिमीर पुतिन का राष्ट्रपति बनना तय है. अब तक हुई वोटों की गिनती में पुतिन को 75 फीसदी वोट मिले हैं. हालांकि पहले से ही पुतिन की जीत निश्चित बताई जा रही थी. भारी मतों के साथ जीत सुनिश्चित होने के साथ ही पुतिन ने मास्को में अपने समर्थकों को संबोधित किया. उन्होंने वोटरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि रूसी लोगों ने उन्हें वोट देकर उनके प्रति विश्वास और उम्मीद जताई है.

रूस में राष्ट्रपति का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है, इसका मतलब है कि पुतिन 2024 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे. इस चुनाव में मुख्य विपक्षी नेता अलेक्सई नवालनी को प्रतिबंधित कर दिया गया था. लगभग 50 प्रतिशत वोटों की गणना के बाद आधिकारिक सेंट्रल इलेक्शन कमीशन ऑफ दि रसियन फेडरेशन के प्रारंभिक परिणाम हैं:



Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment