बिहार के औरंगाबाद के गांव में अचानक आग लग जाने से 22 घर जलकर खाक - three of family burnt alive in house fire

औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिला के बारूण थाना अंतर्गत नारायण खाप गांव में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से 22 घर जलकर खाक हो गये. सा​थ ही एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जलकर मौत हो गयी जबकि एक अन्य ग्रामीण झुलसकर जख्मी हो गए. बारूण प्रखंड विकास पदाधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि मृतकों में जनेश्वर राम (65), उनकी पत्नी सुमित्रा देवी (60) और पुत्र विनोद राम (40) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि आग लगने की इस घटना में जख्मी हुए विनोद राम का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है.



धनंजय ने बताया कि आग की चपेट में आने से 4 गायों की भी मौत हो गई और 22 घर जलकर खाक हो गये. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय से आए अग्निशमन दस्ते ने आग पर नियंत्रण पा लिया. मौका ए वारदात पर अन्य पदाधिकारियों के साथ उपस्थित धनंजय ने बताया कि इस हादसे से पीड़ित लोगों को फिलहाल 30-30 किलोग्राम चावल, एक—एक हजार रूपये नकद राशि, उनके भोजन, आवास के लिए पंडाल और रौशनी के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार को अनुग्रह अनुदान के तौर पर 4—4 लाख रुपये और जिनका घर जल गया है उन्हें 9800 रुपये दिए जाएंगे. धनंजय ने बताया कि आग लगने के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment