आईपीएल में एक रन की कीमत है 221091 रुपये - ipls single run cost surprise you

नई दिल्ली : आईपीएल की शुरुआत के वक्त ही ये कहा गया था कि ये क्रिकेट की दुनिया को बदल कर रख देगा. और हुआ भी कुछ वैसा ही. पिछले दस साल में आईपीएल अपना जादू हर देश और खिलाड़ी पर चला चुका है. बड़ा से बड़ा खिलाड़ी इस लीग में खेलने के लिए बेताब रहता है. महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इसी लीग में खेल कर अरबपति बन चुके हैं. पिछले दस साल में खिलाड़ियों ने यहां से जमकर पैसा कूटा है.

जिन टीमों का आईपीएल में प्रदर्शन रहा है, उनकी ब्रांड वैल्यू में उतना ही बढ़ी है. 10 साल की सबसे सफल टीमें चेन्नई मुंबई  और कोलकाता हैं. आईपीएल के इतिहास पर नजर डालें तो मुंबई सबसे कामयाब टीम है. उसने आईपीएल खिताब 3 बार और चेन्नई दो बार चैंपियन बनी है.




जिन खिलाड़ियों ने रनों की बरसात की, उन पर तो पैसे बरसने ही थे. लेकिन आईपीएल में एक रन की कीमत 221091 है. पहले 10 साल के सफर में आईपीएल के तमाम फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों की सैलरी पर 42.84 अरब रुपये खर्च किए हैं. इन वर्षों में आईपीएल में 1,93,773 रन बने. तो एक रन 2,21,091 रुपए का पड़ता है.

10 साल में आईपीएल में 694 खिलाड़ियों पर 4284 करोड़ रुपए खर्च किए गए. इसमें 426 भारतीय खिलाड़ियों पर 2354 करोड़ रुपए खर्च हुए. 268 विदेशी खिलाड़ियों पर 1930 करोड़ रुपए खर्च किए गए.



अब तक 10 सीजन में 537 मैच खेले जा चुके हैं. इनमें अब तक 193773 रन बने. इसके अलावा 7416 विकेट गिरे. इस दौरान 24208 ओवर फेंके गए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment