जन आक्रोश रैली से पहले राहुल का वार, 4 साल में मोदी सरकार की ये 4 नाकामी- jan-aakrosh-rally

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल यानी 29 अप्रैल को रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली में यह राहुल की पहली रैली होगी. राहुल भी इस रैली को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने रैली से एक दिन इसका मकसद बताया है. मोदी सरकार पर राहुल का हमला राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये लोगों को 'जन-आक्रोश रैली' में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने लिखा है कि देश में पीएम मोदी की अगुवाई में सरकार के 4 साल पूरे हो गए हैं. इन चार सालों में बीजेपी ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी सरकार के चार साल में युवाओं को रोज़गार नहीं, महिलाओं को सुरक्षा नहीं, किसानों को सही दाम नहीं और दलितों-अल्पसंख्यकों को अधिकार नहीं मिला.' वहीं राहुल के इस रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसी कई दिनों से जुटे हैं. रैली को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी गौरतलब है कि राहुल गांधी रविवार को सुबह 9:30 बजे रामलीला मैदान में जन-आक्रोश रैली' में शामिल होंगे. दिल्ली कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के 40 हजार आवेदन पहचान पत्र बनाने के लिए मिल चुके हैं. करीब डेढ़ लाख से दो लाख कांग्रेस कार्यकर्ताओं के रैली में भाग लेने की संभावना है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment