कर्नाटक: मंच पर चल रहा था भाषण, बगल में बैठे सोते दिखे CM सिद्धारमैया- cm-siddaramaiah

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के वोटिंग के लिए 15 दिन से भी कम का वक्त बचा है और लगातार नेताओं की रैलियां जारी है. ऐसी ही एक रैली में राज्य से सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया पहुंचे थे लेकिन उन्हें मंच पर सोते हुए देखा गया है. कलबुर्गी की रैली के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बगल में बैठ सिद्धारमैया मंच पर सोते दिखे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर पार्टी के तमाम नेता दिन-रात चुनावी रैलियां कर रहे हैं और इस दौरान भीषण गर्मी में कई-कई किलोमीटर का सफर भी तय करते हैं. शायद उसी थकान का असर सिद्धारमैया पर भी देखा जा सकता है. मंच पर पार्टी का कोई नेता भाषण दे रहा है लेकिन सिद्धारमैया उस दौरान झपकी ले रहे हैं, हालांकि बीच में उनकी नींद टूटी और फिर से भाषण सुनने लगे.रविवार को कांग्रेस पार्टी की 'जन-आक्रोश रैली' का आयोजन भी किया था, जहां केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया गया. कांग्रेस को सिद्धारमैया की अगुवाई में फिर से सत्ता में आने का पूरा भरोसा है और तमाम ओपिनियन पोल भी कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी ही बता रहे हैं. सीएम होने के नाते सिद्धारमैया के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है. विपक्षी दल भी सिद्धारमैया सरकार पर लगातार हमलावर है. बीते दिनों एक रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने सिद्धारमैया सरकार को भ्रष्ट सरकार बताते हुए कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार की ओर कर्नाटक के विकास ले लिए से भेजा गया पैसा, सिद्धारमैया सरकार अपनी जेब में रख लेती है. शाह ने सिद्धारमैया पर निजी हमले भी किए और उनपर 40 लाख की घड़ी पहनने का आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी इतनी महंगी घड़ी नहीं पहना सकता और सिद्धारमैया ने राज्य में भ्रष्टाचार के दम पर इतनी संपत्ति कमाई है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment