गेहूं काटने से मना किया तो दलित को पीटा और मूंछे उखाड़ी-dalit-beated-and-moustache

उत्तर प्रदेश के बदायूं स्थित आजमपुर बिसौरिया गांव में दलित उत्पीड़न का मामला सामने आया है. यहां गेहूं न काटने पर एक दलित को न सिर्फ पेड़ से बांधकर पीटा गया, बल्कि उसकी मूंछे भी उखाड़ लीं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आजमपुर बिसौरिया गांव के रहने वाले दलित सीताराम खेती और मजदूरी का काम करते हैं.उनका आरोप है कि 23 अप्रैल की शाम गांव के ठाकुर विजय सिंह, शैलेंद्र, पिंकू सिंह और विक्रम सिंह ने उन्हें खेत पर गेहूं काटने को कहा. इस पर सीताराम ने दो दिन बाद गेहूं काटने की बात कही तो इससे वो सभी नाराज हो गए.उन सभी ने मिलकर सीताराम को पहले पीटा फिर चौपाल ले गए. यहां पेड़ से बांधकर दोबारा उनकी पिटाई की गई. इतने पर भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मूंछ उखाड़ ली.सीताराम ने जब थाने में जाकर शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर घटना के सात दिनों बाद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment