कप्तान बदलते ही दिल्ली की बदली तकदीर- Delhi Daredevils

नई दिल्ली, आइपीएल 2018 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 219 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोलकाता को जीत के लिए 220 रन बनाने थे लेकिन केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन ही बना पाई और उसे 55 रन से हार का सामना करना पड़ा। गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद दिल्ली की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में दी गई। आइपीएल में पहली बार दिल्ली की कप्तानी करने वाले अय्यर ने टीम को अपने घरेलू मैदान पर बड़ी जीत दिलाई। श्रेयस ने ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपनी बल्लेबाजी से सबको खूब प्रभावित भी किया। वो आइपीएल में डेब्यू कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। इस मैच में जीत के बाद दिल्ली के चार अंक हो गए और वो अंक तालिका में 7 वें नंबर पर पहुंच गया। वहीं कोलकाता 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है। पहली पारी में दिल्ली की शुरुआत अच्छी रही। कोलिन मुनरो ने 18 गेंदों पर 33 रन बनाए और पहले विकेट के लिए पृथ्वी शॉ के साथ मिलकर 59 रन की साझेदारी की। मुनरो को शिवम मावी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ ने 44 गेंदों पर 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्हें पीयूष चावला ने क्लीन बोल्ड कर दिया। रिषभ पंत बिना खाता खोले ही आंद्रे रसेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल 18 गेेंदों पर 27 रन बनाकर रन आउट हुए। दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों पर नाबाद 93 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment