राहुल गांधी के परिवार ने ही लोगों को लूट खसोट करना सिखाया है: ललित मोदी - lalit modi challenge to rahul gandhi for argument

नई दिल्ली: 'मोदी' टाइटल वाले लोगों को गलत ठहराए जाने पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. इंस्टाग्राम पोस्ट में ललित मोदी ने राहुल गांधी किसी भी जगह पर बहस करने की चुनौती दी है. ललित मोदी ने लिखा, राहुल गांधी को अचानक से सारे 'मोदी' गलत दिख रहे हैं. क्या वे भूल गए हैं कि उनके परिवार ने ही लोगों को लूट-खसोट करना सिखाया है. उम्मीद करता हूं कि आपको अपने नाना और दादी याद होंगे.'

इस पोस्ट के साथ ललित मोदी ने जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी की कई पुरानी तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में इंदिरा गांधी और जवाहर लाल नेहरू मोदी परिवार के सदस्यों के साथ दिख रहे हैं.


ललित मोदी ने लिखा, 'मेरे दादा ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित किया. मैं कहता हूं कि मैं अपने मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुआ, लेकिन उनकी मेहनत के कारण. मैंने भी देश के लिए IPL के जरिए कुछ काम किया है. मैं राहुल गांधी से कभी भी डिबेट करने को तैयार हूं. जगह, तारीख और चैनल वह तय क सकते हैं. मैंने जो अचीव किया है को वो सभी जानते हैं. लेकिन सिर्फ भगवान जानता है कि तुम कहां हो.'


मालूम हो कि IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी मनी लॉन्ड्रिंग केस में वांछित हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई पुलिस की शिकायत के आधार पर ललित मोदी और अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज किया था. मोदी पर 2009 में T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ओवरसीज टेलीकास्ट राइट्स देने में धोखाधड़ी करने का आरोप है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई बार सार्वजनिक मंच से नीरव मोदी और ललित मोदी का नाम लेकर मोदी सरकार पर हमला कर चुके हैं. पिछले दिनों राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में 'मोदी' टाइटल को भ्रष्टाचार से जोड़ा दिया था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment