मिताली राज ने बल्लेबाजी का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया - mithali raj create special record in women cricket

नई दिल्ली : वनडे में महिला टीम की कप्तान मिताली राज के नाबाद 74 रन, दीप्ति शर्मा के नाबाद 54 और स्मृति मंधाना 53 रनों की मदद से महिला टीम इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे मैच में हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. मेहमान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 201 रन का सम्मानजक स्कोर बनाया, जिसे भारत ने 45.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया.

इस मैच में मिताली राज ने बल्लेबाजी का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह अब तक सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली दुनिया की महिला खिलाड़ी तो बन ही चुकी हैं. इस मैच में उन्होंने अपने करियर की 50वीं हाफ सेंचुरी बनाई. महिला क्रिकेट में अब तक कोई भी खिलाड़ी ऐसा कारनामा नहीं कर पाई है.


     
मिताली ने 124 गेंदों में नौ चौकों की बदौलत नाबाद 74 रन बनाए. मिताली का वनडे में यह 50वां अर्धशतक है. वहीं मंधाना ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 67 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 53 रन बनाए. उन्होंने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक जमाया. इसके साथ ही उन्होंने इस साल वनडे में 500 रन पूरे कर लिए.


इससे पहले मिताली राज ने महिला क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया था. इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में उतरते ही मिताली राज ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम के साथ जोड़ लिया था. वह महिला क्रिकेट में पहले खिलाड़ी बन गई हैं, जिसने 192 वनडे मैच खेले हैं. अब तक वह 194 मैच खेल चुकी हैं. विश्व क्रिकेट इतने मैच अब तक कोई महिला नहीं खेल पाई है. 35 वर्षीय मिताली राज ने अपना पहला वनडे मैच 26 जून 1999 को खेला था.

मिताली अब तक इतने मैचों में 6295 रन बना चुकी हैं. इनमें 6 शतक और 49 अर्धशतक हैं. इसके अलावा वह 10 टेस्ट मैच और 72 टी20 मैच खेल चुकी हैं. उनसे पहले सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड चारलोट एडवर्ड्स के नाम था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment