दिल्ली ट्रिपल मर्डर: लग्जरी कारों की पार्किंग में तबाह हो गए कई रिश्ते और परिवार- Triple Murder In delhi

नई दिल्ली _ प्रॉपर्टी की रंजिश, पैसों का दमखम और पार्किंग को लेकर आए दिन का विवाद आखिरकार मॉडल टाउन के रसूखदार परिवार में तीन कत्ल की सबसे बड़ी वजह बना। गुरुवार रात मॉडल टाउन पार्ट टु में डी-13/19, अचानक जो हुआ उसने दो सगे भाइयों के परिवार को पूरी तरह तबाह कर दिया। करोड़ों की प्रॉपर्टी और पार्किंग के विवाद ने दो सगे भाइयों के बीच दरार कितनी गहरी दरार पैदा कर दी थी, इसी से अंदाजा लग रहा है कि 2011 से अब तक दोनों के बीच प्रॉपर्टी और घर में अपनी-अपनी लग्जरी कारों की पार्किग को लेकर आए दिन पुलिस को कॉल होती रही हैं।पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों ओर से अब भी छह से अधिक क्रॉस केस मॉडल टाउन थाने में दर्ज हैं। 9 केस अलग-अलग समय पर दर्ज हुए। सिर्फ पार्किंग ही विवाद की जड़ बनता था। दोनों भाई एक दूसरे को नीचा दिखाने और खुद को रसूखदार और दमदार दिखाने की होड़ में लगे थे। यही वजह है कि वीवीआईपी नंबर वाली कई कारें इनके पास हैं। पार्किंग को लेकर हमेशा होता था झगड़ा, कई केस दर्ज एक ही तरह के लास्ट डिजिट वाले नंबर अलग-अलग मॉडल की कारों के लिए लिए हुए हैं। ऑडी कार जसपाल सिंह अनेजा के पास है। साथ ही दो अन्य लेटेस्ट मॉडल वाली कारें भी उसी नंबर की रखी हुई हैं, जबकि काले शीशे चढ़ी फोर्ड एंडीवर कार समेत तीन कारें छोटे भाई गुरजीत के पास हैं। एक दूसरे को नीचा दिखाने की उस हद तक उतर आए कि दोनों ओर से महिलाओं ने एक दूसरे पर छेड़छाड़ के मुकदमे भी दर्ज करा रखे हैं। पुलिस रेकॉर्ड में मारपीट, हत्या की कोशिश, गैरइरादतन हत्या का प्रयास जैसे केस शामिल हैं। पुलिस अफसरों व परिजनों के मुताबिक, हाल ही में जसपाल के बेटे कुंवर अनेजा पर आईपीसी 308 का मुकदमा गुरजीत ने दर्ज कराया था।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment