117 विधायकों के समर्थन के साथ कुमारस्‍वामी ने साबित किया बहुमत, BJP का सदन से वॉकआउट- karnataka-cm-hd-kumaraswamy-wins-floor-test


बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा में 117 विधायकों के समर्थन के साथ बहुमत साबित कर दिया. ध्‍वनिमत से बहुमत का प्रस्‍ताव पास हुआ. इससे पहले बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. तीन दिन पुरानी कांग्रेस-जेडीएस सरकार की तरफ से विधानसभा में शुक्रवार (25 मई) विश्वास मत का प्रस्ताव पेश किया. कुमारस्वामी के विश्वासमत पेश करते ही बीजेपी ने सदन ने वॉकआउट करने का ऐलान कर दिया. पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने सदन में कहा कि अगर एचडी कुमारस्‍वामी ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, तो हम 28 मई को पूरे राज्‍य में बंद बुलाएंगे. कांग्रेस के खाते में गई स्पीकर की सीट इससे पहले कांग्रेस के रमेश कुमार को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. कुमार के चुने जाने के तुरंत बाद कुमारस्वामी ने विधानसभा में एक लाइन का प्रस्ताव पेश किया. गठबंधन के पक्ष में संख्या बल होने के मद्देनजर 58 वर्षीय कुमारस्वामी को शक्ति परीक्षण में जीत मिलने की उम्मीद है. कुमारस्वामी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. 28 मई को राज्यव्यापी बंद का ऐलान सदन से वॉकआउट करने के बाद बीजेपी नेता आर. अशोक ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए कहा, 'हम किसानों के ऋण में दिए गए छूट के मुद्दे पर विधानसभा से बाहर चले गए. उन्होंने कहा कि पार्टी 28 मई को राज्यव्यापी बंद करेगी.' किसके खाते में कितनी सीटें कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जद (एस) के 36 और बसपा के एक विधायक हैं. गठबंधन ने केपीजेपी के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय के समर्थन का भी दावा किया है. कुमारस्वामी दो सीटों से चुनाव जीते थे. येदियुरप्पा ने दिया था इस्तीफा बीजेपी के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने 19 मई को सदन में शक्ति परीक्षण से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के दो दिन बाद ही पद से इस्तीफा दे दिया था. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल विधायकों की प्रभावी संख्या 221 ही है. जयानगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार की मृत्यु की वजह से चुनाव रद्द करना पड़ा था जबकि आर आर नगर सीट पर चुनावी कदाचार के आरोपों की वजह से मतदान टालना पड़ा था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment