वाराणसी पुल हादसा, 15 की गई जान- varanasi-under-construction-bridge-collapse

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से मंगलवार को मलबे में दबकर कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी. हादसे की चपेट में एक मिनी बस, कार और मोटरसाइकिलें आ गईं. कई क्रेन को मलबा हटाने के काम में लगाया गया. हादसा शाम चार बजे के करीब हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है. बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की पांच टीम घटनास्थल पर भेजी गई. एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम तीन लोगों को सुरक्षित बचाया गया. अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था. फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था. सरकार ने मुख्य परियोजना प्रबंधक एच सी तिवारी और तीन अन्य को देर रात निलंबित कर दिया.प्रधानमंत्री एवं स्थानीय सांसद नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके स्थिति का जायजा लिया और हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने ट्वीट कर हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की.योगी ने राज्य सरकार की तरफ से घायलों को दो-दो लाख रुपये की सहायता का एलान किया.सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी में हुए हादसे में लोगों को बचाने के लिये अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करने की अपील की थी.11 जख्मी लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद देर रात तक रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया और अब घटनास्थल पर बचाव का काम पूरा हो गया है. क्षतिग्रस्त वाहन घटनास्थल से हटा लिए गए हैं.सरकार ने जांच कमेटी गठित कर 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है. इस जांच कमेटी के चीफ राज प्रताप सिंह सुबह घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जैसे ही ओवरब्रिज भरभराकर गिरा, वहां अफरातफरी मच गई, चीख पुकार मच गई. कारों के परखच्चे उड़ गए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment