कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के 150 सीटें जीतने के दावे पर सिद्धारमैया ने उठाया सवाल, बताया दिमागी रूप से बीमार- assembly-election

बेंगलुरु : कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। राज्य में दोपहर तीन बजे तक 56 प्रतिशत वोटिंग हुई। जहां वोटिंग पूरे जोश से हो रही है, वहीं नेताओं की जुबानी जंग भी जारी है। बीजेपी के सीएम कैंडिडेट बीएस येदियुरप्पा के 150 सीटें जीतने के दावे पर मौजूदा सीएम सिद्धारमैया ने सवाल उठाया है। सिद्धारमैया का कहना है कि येदियुरप्पा दिमागी रूप से बीमार हैं और 150 विधानसभा सिद्धारमैया ने दावा किया है कि कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस सत्ता में आएगी और बहुमत से आएगी। कांग्रेस 120 सीटें जीतेगी और उनकी खुद की दो सीटों (बादामी और चामुंडेश्वरी) पर जीत तय है। जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह चुनाव को लेकर नर्वस हैं, उन्होंने कहा कि क्या किसी को ऐसा लगता है। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त भी।एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करेगी और मैं फिर से सत्ता में वापसी करूंगा। सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी किसी भी कीमत पर सत्ता में नहीं आएगी। इस दौरान जब सिद्धारमैया से अमित शाह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह एक कॉमेडी शो हैं। 'सरकार बनाने का सपना देख रही बीजेपी' इधर, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है कि हमें खुदपर विश्वास है। बीजेपी 60-70 से ज्यादा सीटें जीत नहीं पाएगी, 150 मिलना तो भूल ही जाए। वह (येदियुरप्पा) सिर्फ सरकार बनाने का सपना देख रहे हैं। इससे पहले शिमोगा में वोट डालने के बाद येदियुरप्पा ने कहा, 'आज बेहद शुभ दिन है। हर किसी को बाहर आकर वोट देना चाहिए। बीजेपी को चुनाव में 150 से अधिक सीटें मिलेंगी और मैं 17 मई को सरकार बनाने जा रहा हूं।' वोट डालने से पहले येदियुरप्पा ने अपने घर में पूजा भी की।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment