शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 18 अंक टूटकर खुला, निफ्टी 10700 के नीचे- share-market-opening-trade-in-hindi-on-9-may

नई दिल्ली: ईरान पर दोबारा आर्थिक प्रतिबंध से दुनियाभर के शेयर बाजार घबराहट में हैं. एशियाई बाजारों की गिरावट से इसकी शुरुआत हुई है. इन संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिल रहा है. इससे पहले, सेंसेक्स 18 अंक टूटकर 35,198 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 24 अंक लुढ़ककर 10,693 अंक पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 50 अकों से ज्यादा फिसल गया है. इन दिग्गजों में खरीदारी हैवीवेट शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला है. टीसीएस, ओएऩजीसी, इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील में खरीददारी बढ़ने से सेंसेक्स में सुधार देखने को मिला है. वहीं आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में सुधार से निफ्टी 10,700 के पार निकल गया है. फार्मा, ऑटो, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो और एनर्जी शेयरों में बिकवाली दिख रही है. जिसके चलते निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 0.32 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.12 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी, एनर्जी इंडेक्स 0.47 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बिकवाली दिग्गज शेयरों के साथ ही स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते बीएसई का स्मॉल इंडेक्स 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 18100 के स्तर के आसपास दिख रहा है. वहीं, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 16600 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में दबाव बैंकिंग शेयरों में बिकवाली का दबाव नजर आ रही है, जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.48 फीसदी की कमजोरी के साथ 25965 के स्तर के आसपास नजर आ रहा है. निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार कर रहा है.मेटल और आईटी में खरीदारी कारोबार के दौरान मेटल और आईटी शेयरों में खरीदारी दिख रही है. जिसके चलते निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.31 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की मजबूती दिख रही है. रुपया 26 पैसे टूटकर खुला रुपए में कमजोरी गहराती जा रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 26 पैसे टूटकर 67.34 के स्तर पर खुला है. हालांकि, डॉलर के मुकाबले रुपए में कल मजबूती देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया कल 5 पैसे की बढ़त के साथ 67.08 के स्तर पर बंद हुआ था.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment