जहरीली गैस से आगरा में एक ही परिवार के 3 की मौत, 8 बीमार- -poisonous-gas-in-agra

आगरा: आगरा के नजदीक बरहन में एक सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस के रिसाव के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य बीमार पड़ गए हैं. क्षेत्राधिकारी अतुल सोनकर ने बताया कि सब्जी विक्रेता हीरा सिंह के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान इसके चैम्बर से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया. पीड़ितों को मंगलवार की रात एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान हीरा सिंह और उसके दोनों बेटों यशपाल और हेमंत की मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है. बीमारों का इलाज जारी बरहन के अशोक नगर गांव में उस वक्त चीख पुकार मच गई जब दो सफाई कर्मचारी सीवर टैंक में सफाई करते समय बेहोश हो गए. उन सफाई कर्मचारियों को बचाने के लिये टैंक में गये एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. इस घटना में दो दमकल कर्मियों समेत सात लोगों को गंभीर हालत में SN हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. सभी का इलाज चल रहा है. बचाव अभियान में देरी का आरोप पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि बचाव अभियान में देरी की गई. अगर बचाव अभियान पहले शुरू किया जाता तो सभी की जान बच जाती. तीन लोगों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना के बाद से इलाके के लोग भी शोक में हैं.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment