औंधे मुंह गिरा बाजार, सेंसेक्स 301 अंक टूटकर 35000 के नीचे बंद, निफ्टी 10600 के नीचे- share-market-update-sensex-down

नई दिल्ली: हफ्ते के आखिरी दिन भी बाजार में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली. सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 35000 के नीचे फिसल गया. वहीं, निफ्टी 10,600 के नीचे फिसल गया. सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 301 अंक यानि 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 34,848 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 86 अंक यानि 0.8 फीसदी टूटकर 10,596.4 के स्तर पर बंद हुआ. मिडकैप शेयरों की जबरदस्त पिटाई मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.6 फीसदी लुढ़क कर बंद हुआ. एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर टूटे आज के कारोबार में एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. उसे छोड़ सभी सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा. मेटल, फार्मा, ऑटो, बैंकिंग, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों की पिटाई हुई. बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 25,876 के स्तर पर बंद हुआ. दिग्गजों ने तोड़ा बाजार दिग्गज शेयरों में सिप्ला, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टाटा मोटर्स, सन फार्मा और एलएंडटी 3.1-3.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं. वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, आईटीसी और हीरो मोटो 0.3-4 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए. छोटे-मझोले शेयर की भी पिटाई स्मॉलकैप शेयरों में स्ट्राइड्स शासुन, एसआरएफ, मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स, सिक्वेट साइंटिफिक और एप्टेक 9.1-23 फीसदी तक टूटकर बंद हुए. वहीं, मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, नाल्को, अमारा राजा, अदानी पावर और रिलायंस पावर 5.1-6.6 फीसदी तक लुढ़क कर बंद हुए.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment