ट्विटर ने 330 मिलियन यूजर्स को दी पासवर्ड बदलने की सलाह-

नई दिल्ली - सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने 330 मिलियन से अधिक यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। ट्विटर के एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी सामने आई है। इस ब्लॉग पोस्ट के अनुसार कंपनी के इंटरनल कंप्यूटर सिस्टम में आई एक गड़बड़ी (ग्लिच) की वजह से यूजर्स को अपना पासवर्ड बदलने की सलाह दी है। ब्लॉग में ट्विटर ने कहा कि इस आंतरिक गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया है और आंतरिक जांच में किसी भी यूजर्स के पासवर्ड के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, न ही उनका डाटा चोरी हुआ है। लेकिन फिर भी हम अपने यूजर्स से आग्रह करते हैं कि वो अपना पासवर्ड बदल लें। हालांकि कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि इस टेक्निकल ग्लिच की वजह से कितने अकाउंट्स प्रभावित हुए हैं। ट्विटर के इस ब्लॉग के अनुसार ये ग्लिच ट्विटर के हैजिंग टेक्नोलॉजी से संबंधित था जिसकी वजह से ये यूजर्स के पासवर्ड की मास्किंग करके उसे नंबर और लेटर्स में बदल दिया। ट्विटर ने इसके लिए ब्लॉग के जरिए माफी भी मांगी है।सबसे पहले अपने ट्विटर अकाउंट में लॉगिन करें। अब आप ‘सेटिंग्स और प्राइवेसी’ को नेविगेट कर लें।यहां पर आप ‘पासवर्ड’ पर क्लिक करने अपना पुराना पासवर्ड डालें। अब आपके पास नए पासवर्ड दर्ज करने का ऑप्शन होगा, यहां नया पासवर्ड एंटर करें। नोट- ध्यान रहे अगर आप अपना पुराना पासवर्ड किसी अन्य अकाउंट के लिए भी इस्तेमाल करते हैं तो उसे भी बदल लें।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment