मोदी सरकार के 4 साल पूरे, आज कटक में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे प्रधानमंत्रीnarendra-modi-government-4-years

केंद्र में मोदी सरकार के आज चार साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी और मोदी कैबिनेट के मंत्री सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. पीएम मोदी ओडिशा के कटक पहुंच रहे हैं. केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी यहां अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे. पीएम के कार्यक्रम के तहत शहर के बालीयात्रा मैदान में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम इसी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में मौजूद रहेंगे. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करेंगे. इनके अलावा मोदी कैबिनेट के अलग-अलग मंत्री अपने विभागों और मंत्रालयों का लेखा-जोखा पेश करेंगे. 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की करेंगे शुरुआत पीएम मोदी यहां 'साफ नीयत-सही विकास' अभियान की शुरुआत भी करेंगे. इस अभियान के तहत बीजेपी मोदी सरकार के चार साल का रिपोर्ट कार्ड लोगों तक पहुंचाएगी. इस अभियान को 2019 की तैयारियों के तहत भी देखा जा रहा है. पीएम की इस जनसभा के मद्देनजर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से जुटे हुए थे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि जनसभा में 3 लाख लोगों का जमावड़ा होगा.केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट भी किया. मोदी ने ट्वीट किया कि, '2014 में आज के ही दिन हमने भारत के बदलाव के सफर की शुरुआत की थी. पिछले चार साल में विकास जन आंदोलन बन गया है. देश का हर नागरिक इसमें अपनी हिस्‍सेदारी महसूस कर रहा है. सवा सौ करोड़ भारतीय भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं.' कटक में जनसभा क्‍यों? मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर कटक में जनसभा का भी अपना महत्‍व है. दरअसल, बीजेपी 2019 में ओडिशा की ज्‍यादा से ज्‍यादा लोकसभा सीटों पर जीत की उम्‍मीद कर रही है. ओडिशा में 21 लोकसभा सीट है. इनमें से 20 सीटें बीजू जनता दल (बीजेडी) के पास है. वहीं, एक सीट बीजेपी को मिली है. कांग्रेस मनाएगी 'विश्वासघात दिवस' मोदी सरकार और बीजेपी जहां 4 साल की उपलब्धियां गिनाएगी, वहीं कांग्रेस इस दिन को 'विश्वासघात दिवस' के रूप में मनाएगी. कांग्रेस इस मौके पर एक डोजियर जारी करेगी. कांग्रेस ने बीते 4 सालों में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया है.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment