कर्नाटक फर्जी वोटर आईडी कार्ड: चुनाव आयोग ने आरआर नगर सीट पर चुनाव टाला- assembly-elections karnataka

बेंगलुरु बता दें कि आरआर नगर में मंगलवर को जलाहल्ली में एक फ्लैट में 10,000 फर्जी वोटर आईडी कार्ड जब्त किए गए थे। इलेक्टोरल रोल्स में नाम चढ़ाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले फॉर्म 7 के कॉउंटर फॉइल्स भी हजारों की संख्या में वहां मिले। फ्लाइंड स्क्वॉड को मौके से कांग्रेस विधायक एन मणिरत्ना के पर्चे मिले। इस पर जेडी (एस) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चुनाव को रद्द करने की मांग करने लगे।कर्नाटक के आरआर नगर विधानसभा क्षेत्र के एक फ्लैट में बड़ी संख्या में मिले फर्जी वोटर आईडी कार्ड के कारण यहां 12 मई को होनेवाला चुनाव का टाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इस बारे में फैसला किया है। अब यहां चुनाव 28 मई को कराए जाएंगे और 31 मई को मतगणना होगी।हालांकि, बाद में वह फ्लैट कथित रूप से बीजेपी नेता मंजुला नंजामारी का निकला। साथ ही यह पता चला कि फ्लैट में किराए पर रहने वाला राकेश भी बीजेपी कार्यकर्ता है और वह मंजुला का रिश्तेदार है। इससे कांग्रेस को बीजेपी पर उंगली उठाने का मौका मिल गया। कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कहा था कि यह एक गंभीर मुद्दा है और ईसीआई इसे देख रहा है। आयोग ने उपचुनाव आयुक्त चंद्र भूषण कुमार को भेजा है। उन्होंने कहा था कि कुमार की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग जल्द ही फैसला देगा। तमाम जांच परख के बाद अब चुनाव आयोग ने यहां मतदान टालने का निर्णय लिया है।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment