कर्नाटक: एग्जिट पोल-चुनाव नतीजे, दोनों बाजी मार गई BJP

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने अच्‍छी बढ़त ले ली है. बीजेपी ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर ल‍िया है और बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस के सीएम सिद्धारमैया बदामी और चामुंडेश्वरी दोनों सीटों पर संघर्ष कर रहे हैं. शुरुआती रुझानों में कांग्रेस काफी पीछे चल रही है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 113, जबकि कांग्रेस को 62 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जेडीएस को 44 सीटों पर बढ़त है. 2 सीट अन्‍य के खाते में जा रही है. 224 सीटों वाली राज्य विधानसभा की 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई है. इस चुनाव में एक ओर जहां सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच कुर्सी की लड़ाई है, वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा भी इससे जुड़ी हुई है. कर्नाटक में शनिवार को मतदान खत्म हो गया और इसी के साथ एग्जिट पोल्स का प्रसारण शुरू हुआ था. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय टेलीविजन चैनलों पर प्रसारित ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. 12 मई शाम को प्रसारित आठ एग्जिट पोल में से 6 पोल ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर दिखाया है, जबकि सात पोल्स ने त्रिशंकु विधानसभा के आंकड़े दिखाए हैं, जिसमें किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. इन पोल्स की माने तो कर्नाटक में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंगमेकर बन सकती है. एग्जिट पोल में जेडीएस को 20 से 40 सीटें मिलती दिख रही है.बता दें कि 224 सीटों की विधानसभा में 222 सीटों के लिए शनिवार को वोट डाले गए. बेंगलुरु की राज राजेश्वरी नगर में 28 मई को वोट डाले जाएंगे. इसके साथ ही जयनगर सीट के लिए भी चुनाव बीजेपी उम्मीदवार की मौत के चलते टाल दिया गया है. एबीपी-सी वोटर, न्यूजएक्स-सीएनएक्स, रिपब्लिक-जन की बात और न्यूज नेशन एग्जिट पोल्स ने बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया है. इनके अलावा क्षेत्रीय चैनल दिग्विजय-विजयवाणी ने भी अपने सर्वे में बीजेपी को सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर दिखाया.
इंडिया टुडे - एक्सिस माय इंडिया
बीजेपी - 79-92
कांग्रेस - 106-118
जेडीएस+- 22-30
अन्य - 1-4
टाइम्स नाऊ - वीएमआर
बीजेपी - 80-93
कांग्रेस - 90-103
जेडीएस - 31-39
अन्य - 2-4
रिपब्लिक टीवी
बीजेपी - 95-114
कांग्रेस - 73-80
जेडीएस प्लस - 32-43
अन्य - 2-3
न्यूज नेशन
बीजेपी - 105-109
कांग्रेस - 71-75
जेडीएस प्लस - 36-40
अन्य - 3-5
न्यूज एक्स - सीएनएक्स
बीजेपी - 102-110
कांग्रेस - 70-78
जेडीएस प्लस - 35-39
अन्य - 3-5
सुवर्णा न्यूज 24*7
बीजेपी - 79-92
कांग्रेस - 106-118
जेडीएस प्लस - 22-30
अन्य - 1-4
दिग्विजय न्यूज
बीजेपी - 103-107
कांग्रेस - 76-80
जेडीएस प्लस - 31-35
अन्य - 4-5
एबीपी-सी वोटर
बीजेपी- 101-113
कांग्रेस - 82-94
जेडीएस प्लस - 18-31
अन्य - 1-8
जीत का श्रेय राहुल गांधी कोः सिद्धारमैया
'आजतक' के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया.
एग्जिट पोल नतीजों पर सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मोदी और सिद्धारमैया के बीच नहीं थी, बल्कि यह लड़ाई सिद्धारमैया और बीएस येदियुरप्पा के बीच है. कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है.
बीजेपी-जेडीएस में गुप्त समझौता
सिद्धारमैया ने कहा है कि, कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गुप्त समझौता था और दोनों मिलकर रणनीतिक तौर पर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीएस के बीच समझौता था और कई इलाकों में बीजेपी ने जानबूझकर कमजोर उम्मीदवार खड़े किए जाकि जेडीएस की जीत सुनिश्चित हो जाए.
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्नाटक में 122 सीटें जीती थी, जबकि बीजेपी और जेडीएस को क्रमशः 40-40 सीटें मिली थी, जबकि येदियुरप्पा की कर्नाटक जन पक्ष पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी और बी. श्रीरामुलू की बीएसआरसी 4 सीटें हासिल करने में सफल रही.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment