कुमारस्वामी का शपथ ग्रहण, पहली बार एक मंच पर आए मायावती और अखिलेश

बेंगलुरु: कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में तमाम नेतागण हिस्सा लेने पहुंचे। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती की मुलाकात रही। इन दोनों को पहली बार किसी मंच पर एक साथ देखा गया। दोनों मंच पर अगल-बगल कुर्सियों पर बैठे और बड़ी गर्मजोशी से एक-दूसरे से बात करते दिखे। त्तर प्रदेश के दोनों मुख्यमंत्री कुछ महीनों पहले तक एक-दूसरे के धुर विरोधी माने जाते थे लेकिन गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के उपचुनावों में बीजेपी को हराने के लिए साथ आने के बाद से इन दोनों ने राजनीति में एक नया अध्याय शुरू किया है। कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में अखिलेश-माया के अलावा कई क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं समेत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं। राजनीति के विशेषज्ञों का मानना है कि कर्नाटक में बीजेपी का सबसे ज्यादा सीटें लाकर भी सरकार ना बना पाना, विपक्ष के लिए जीवनदान जैसा साबित हो सकता है। इसी क्रम में सारे नेता इकट्ठा हो रहे हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में इस बात को नकारा था कि वह कर्नाटक में विपक्षी एकता को मजबूत करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बात से इनकार भी नहीं किया जा सकता कि मोदी और बीजेपी को हराने के लिए 2019 में ये सभी दल इकट्ठा हो जाएं। बात अगर एसपी और बीएसपी की करें तो उत्तर प्रदेश में लोकसभा के उपचुनावों में इस गठबंधन को मिली जीत से दोनों दल अपनी पुरानी दुश्मनी भुला चुके हैं। गोरखपुर-फूलपुर के बाद ये दोनों कैराना और नूरपुर के उपचुनावों में एकसाथ हैं। अपने साथ राष्ट्रीय लोकदल को भी लेकर 2019 में ये दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश में बीजेपी की राहें और मुश्किल कर सकती हैं।
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment