इलाहाबाद का नाम बदल कर होगा 'प्रयागराज', डिप्टी सीएम मौर्य ने की पुष्टि- confirms-keshav-prasad-maurya

इलाहाबाद: योगी सरकार बहुत जल्द मशहूर शहर इलाहाबाद, जिसे संगम नगरी के नाम से भी जाना जाता है, उसका नाम बदल कर प्रयागराज करने जा रही है. नाम बदलने की प्रक्रिया 2019 कुंभ मेले से पहले पूरी कर ली जाएगी. सरकार की तरफ से शासनादेश जारी होने के बाद आधिकारिक तौर पर इलाहाबाद को फिर से प्रयागराज के नाम से जाना जाएगा. हिंदुओं के लिए इलाहाबाद बहुत ही पावन स्थल है. तीन पवित्र नदियां गंगा, यमुना और सरस्वती का यहां मिलन होता है, जिसकी वजह से इसे त्रिवेणी के नाम से भी जाना जाता है. इलाहाबाद में हर 12 साल के अंतराल पर कुंभ मेले का आयोजन किया जाता है.प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि सदियों से इलाहाबाद की पहचान प्रयाग के नाम से है. इसलिए, सरकार ने शहर का नाम बदल कर प्रयागराज करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुंभ मेला 2019 के लिए जो बैनर बनाए जाने वाले हैं, उसमें इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखे जाएंगे.
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment