ऑडियो क्लिप पर शिवसेना का पलटवार, 'सत्ता पाने के बाद कुत्ता भी खुद को शेर समझता है'-dog-starts-considering-himself-a-tiger-after-coming-to-power-sanjay-raut

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव होना है. चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो गई है. यहां शिवसेना और बीजेपी ही एकदूसरे के कड़े राजनीतिक दुश्मन बने हुए हैं और दोनों ही पार्टियां एकदूसरे पर खुलकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. आदिवासी के लिए सुरक्षित इस सीट पर बीजेपी सांसद चिंतामण वनगा की मौत के बाद फिर से चुनाव कराए जा रहे हैं. 30 जनवरी को उनका निधन हुआ था. ऑडियो क्लिप कांड के बाद यहां शिवसेना बीजेपी पर और अधिक हमलावर हो गई है. शिवसेना के विरिष्ठ नेता तथा सांसद संजय राउत ने एक कदम आगे बढ़कर मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की. राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री में इस समय अहंकार भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सब ने देखा है कि राजनीति में आने के बाद सभी में अहंकार आ जाता है, यहां तक कि एक कुत्ता भी सत्ता में आने के बाद खुद को शेर समझने लगता है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विरोधी दल के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल एक मुख्यमंत्री को शोभा नही देता. ऑडियो क्लिप पर घमासान चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसमें वह बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतने के लिए कथित तौर पर हर तौर-तरीका अपनाने की अपील करते सुनाई दे रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने पालघर में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑडियो क्लिप जारी किया. और बढ़ा विवाद : बीजेपी-शिवसेना ने एक-दूसरे पर किए हमले! फडणवीस को क्लिप में कहते सुना जा रहा है, ‘पालघर में यदि कोई हमारे वजूद को चुनौती दे रहा है और हमसे विश्वासघात कर रहा है, हमारा सहयोगी बताते हुए हमारे पीठ में छुरा मारा है, तो उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. हमें अब चुप नहीं बैठना चाहिए. हमें बड़ा हमला करना चाहिए और उन्हें दिखा देना चाहिए कि बीजेपी क्या है.’ उन्होंने कथित तौर पर कहा, ‘यदि हम इस चुनाव को जीतना चाहते हैं, तो उसी तरह का जवाब देना होगा. साम, दाम, दंड, भेद’ का इस्तेमाल कर जवाब दें. किसी की धौंस बर्दाश्त नहीं करें. उलटा उन पर धौंस जमाएं, मैं आपके पीछे खड़ा रहूंगा.’
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment